मप्र / इंसानों से दाेस्ती करने वाले बाघ-बाघिन को सजा मिली, 21 दिन की कैद काटेंगे

इंसानाें से दाेस्ती की सजा बांधवगढ़ नेशनल पार्क के एक बाघ और बाघिन काे मिल गई है। ये दाेनाें अब 21 दिन दस बाय दस के कमरे में सजा काटेंगे। यदि ये दाेनाें इंसानाें से दाेस्ती नहीं रखते ताे इन्हें सतपुड़ा नेशनल पार्क के खुले जंगल में छाेड़ दिया जाता। दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रंछा वाली बाघिन के वयस्क हाे रहे दाेनाें शावक बुधवार रात 12 बजे वन विहार नेशनल पार्क पहुंचे। गुरुवार की सुबह इन्हें विशेष क्वारेंटाइन में प्राेटाेकाल के तहत रखा गया है। इसके बाद इन्हें खुले बाड़े में छाेड़ दिया जाएगा। वन विहार प्रबंधन ने अभी दाेनाें शावकाें का नामकरण नहीं किया है। डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि कर्मचारियाें ने बंधन, बंधनात, बरूनी, बलसिंगम, बंधुला जैसे दाे दर्जन से अधिक नाम सुझाए हैं। पार्क की डायरेक्टर इनमें से नाम चुनेंगी। उसके बाद इनका नामकरण किया जाएगा।


मां ने छाेड़ा दिया था-बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने बताया कि नवंबर 2017 में दाेनाें शावक एक किले के पास लावारिश दिखे थे। नजर रखने पर पता चला कि इनकी मां छोड़कर दूसरे मेल के साथ मेटिंग के लिए जा चुकी है। शारीरिक रूप से शावक बहुत ही कमजाेर थे इसलिए मां ने उन्हें त्याग दिया था।


वीडियाे ने बटोरी थीं सुर्खियां
वर्ष 2019 में दोनों शावकों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें इनका केयर टेकर दाेनाें काे अपने हाथों से सहलाकर प्रेम कर रहा था। वीडियो के सामने आने पर बाघों के रहन सहन में इंसानी दखल का कुछ वन्यजीव प्रेमियों ने विरोध भी दर्ज कराया। इसके बाद इन्हें इंसानी दखल से दूर रखा गया। तीन वर्ष के बाद भी ये जंगल के स्वछंद वातावरण लायक नहीं बन पाए। अपने खुद के दम पर सरवाइव नहीं करने की स्थिति में इन्हें भाेपाल भेजा गया।



Popular posts
अमेरिका / राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, रहने के लिए जगह दी
सावधान / हरियाणा जैसी घटना न हो इसलिए सेनेटाइजर इस्तेमाल करें तो आग के पास जाने से बचें और बच्चों को इससे दूर रखें
Image
नमस्ते ओरछा की तैयारी / क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर
दुनिया में ऐसे बढ़ रहा कोरोना / मार्च में संक्रमण के मामले 735% बढ़े, इस महीने कोरोना से 31 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं