मप्र / 3.5 क्विंटल एक्सपायर्ड मिल्क पावडर जब्त, आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए होना था सप्लाई

महिला एवं बाल विकास विभाग की बरखेड़ी परियाेजना के गाेदाम में रखा साढ़े तीन क्विंटल एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क पावडर जब्त किया है। इस पावडर काे बरखेड़ी, माेतियापार्क और काेलार परियाेजना से जुड़ीं आंगनबाड़ियाें के सप्लाई हाेना था, जहां आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चाें काे इसे बांटा जाना था। बरखेड़ी परियाेजना में 176 आंगनबाड़ी हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क के पैकेट पकड़े जाने के बाद बरखेड़ी परियाेजना की परियाेजना अधिकारी कीर्ति सिंह काे नाेटिस जारी किया है।


महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसराें ने बताया कि मंगलवार काे दाेपहर शाहजहांनाबाद स्थित विभाग के गाेदाम में कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के साथ एक टीम भेजी गई थी। टीम काे गाेदाम में जून-अगस्त 2018 की एक्सपायरी डेट वाला ढाई क्विंटल और सितंबर-नवंबर 2019 बैच की एक्सपायरी डेट वाले 1 क्विंटल स्किम्ड मिल्क पावडर के पैकेट रखे मिले।


प्रदेश की आंगनबाड़ियाें काे लिए स्किम्ड मिल्क दूध पाउडर की सप्लाई भाेपाल दुग्ध संघ सांची मीठा दूध स्किम्ड मिल्क के नाम से करता है।



  • 1872 आंगनबाड़ी है भाेपाल जिले में

  • 1766 कुपाेषित बच्चाें की संख्या     


परियाेजना अधिकारी काे नाेटिस- सभी गोदामों का निरीक्षण किया जाएगा 
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने बताया कि बरखेड़ी परियाेजना की परियाेजना अधिकारी कीर्ति सिंह काे गाेदाम में एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क पावडर के पैकेट मिलने के मामले में नाेटिस जारी किया है। मामले की जांच के बाद दाेषी अफसराें पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी डीपीओ काे अपने-अपने गाेदामाें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।



Popular posts
अमेरिका / राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, रहने के लिए जगह दी
सावधान / हरियाणा जैसी घटना न हो इसलिए सेनेटाइजर इस्तेमाल करें तो आग के पास जाने से बचें और बच्चों को इससे दूर रखें
Image
नमस्ते ओरछा की तैयारी / क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर
दुनिया में ऐसे बढ़ रहा कोरोना / मार्च में संक्रमण के मामले 735% बढ़े, इस महीने कोरोना से 31 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं