मुन्नी बदनाम' न होता तो मैं बॉलीवुड में न होती; प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा ने कहा- अब तो मुन्ना की बारी है

भोपाल. एक दिन संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद ने फाेन कर मुझे उन्हाेंने अपने ऑफिस बुलाया। रात के 10 बज रहे थे, साजिद-वाजिद ने बताया कि दबंग-3 का मुन्ना बदनाम हुआ गाना तुम्हें गाना है। यह सुनकर मैंने कहा यह ताे मेल वर्जन है, मैं कैसे गा सकती हूं, तब उन्हाेंने कहा-तुम्हारे साथ बादशाह भी गाएंगे। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई, क्याेंकि एक ताे बादशाह के साथ गाने का माैका मिल रहा था और दबंग के हर पार्ट में मेरे गाए गाने हैं। यह कहना है बाॅलीवुड प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा का। वे बुधवार काे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हाेने भाेपाल आईं, इस दाैरान उन्हाेंने बाॅलीवुड से जुड़े अपने अनुभव साझा किए...


प्रश्न: अगर मुन्नी बदनाम हुई... न हाेता तो आप क्या कर रहीं हाेतीं?
उत्तर: गाना ही गा रही होती, लेकिन बॉलीवुड में नहीं होती। बॉलीवुड मेहनत के साथ लक की जगह है। मैंने मुंबई में काफी स्ट्रगल किया है। मेरे परिवार से मुंबई कोई नहीं गया, कई लोगों ने डराया था लेकिन मां ने हमेशा सपोर्ट किया।


प्रश्न: मुन्नी बदनाम हुई, मुन्ना बदनाम हुआ... आगे किसकी बारी है?
उत्तर: अभी तो मुन्ना की ही बारी है, लेकिन इसके बाद हम यू-टर्न ले रहे हैं, जिसमें प्यार करना सीखा रहे हैं। मतलब आब प्यार को बदनाम करने की बारी है। मैंने हाल ही में यारा गाना लॉन्च किया है। जिसे करीब 120 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। मैं डांस के गानों के लिए जानी जाती हूं, लेकिन यारा मेरा पहला मैलोडी सॉन्ग है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।



प्रश्न: आप आइटम सॉन्ग सिंगर के ताैर पर जानीं जाती हैं। इसके अलावा कोई और जोनर क्यों नहीं चुना टाइपकास्ट क्याें?
उत्तर: टाइपकास्ट से मुझे दुख नहीं होता। कितने लोग हैं, जो किस्मत आजमाने बॉलीवुड जाते हैं। कितना ट्राय करते हैं। यह मेरे लिए अच्छा काम है और मैं खुश हूं। डांस नंबर मीठे की तरह है। मसलन इंसान दावत में मीठा रखता है, लोग पूछते हैं कि मीठा क्या है? और वैसे ही लोग पूछते हैं मूवी में डांस नंबर (आइटम साॅन्ग) कौन सा है? मैने ऐसा गाया, जो काफी पसंद किया गया।



प्रश्न: कभी ऐसा हुआ है कि कोई गाना मिला और अंत में बदल गया और गाने का अवसर भी नही मिला?
उत्तर: ये बहुत बार हुआ इसलिए मैं गाना रिलीज होने के बाद अनाउंस करती हूं। एक बार मैंने दो फिल्मों में गाया था, लेकिन रिलीज होने के बाद दूसरे की आवाज थी, जब पता किया तो मालूम हुअा कि एंड माेमेंट पर बदल दिया गया था। किसी और के गाने मैंने गाए हैं, ऐसा होता रहता है। ऐसा मेरे साथ होता है तो मेरे भी गानों के साथ होता है।



प्रश्न: लड़कियों को गानों में अक्सर छेड़ने जैसी बात और दृश्य हाेते हैं। ऐसे में ये गाने युवाओं की मानसिकता बदलने में कितना योगदान दे रहे हैं।
उत्तर: मुझे नहीं लगता कि गाने युवाओं की मानसिकता बदलते हैं। मूवी मनोरंजन के लिए होती है। छेड़खानी हमारे फोक सॉन्ग में सदियों से चली आ रही है। घर में मुन्नी और मुन्ना नाम से बुलाया जाता है, इसलिए लोग कनेक्ट हो जाते हैं।



Popular posts
अमेरिका / राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, रहने के लिए जगह दी
सावधान / हरियाणा जैसी घटना न हो इसलिए सेनेटाइजर इस्तेमाल करें तो आग के पास जाने से बचें और बच्चों को इससे दूर रखें
Image
नमस्ते ओरछा की तैयारी / क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर
दुनिया में ऐसे बढ़ रहा कोरोना / मार्च में संक्रमण के मामले 735% बढ़े, इस महीने कोरोना से 31 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं