- तेरा क्या होगा कालिया शोले फिल्म का यह मशहूर डायलॉग जोकि विजू खोटे पर फिल्माया गया था आज वही मशहूर अदाकार अब इस दुनिया को अलविदा कह गए वह 77 वर्ष के थे शोले फिल्म से उनको खासी पहचान मिली थीएक बीमारी के चलते उन्होंने अपने मुंबई स्थित निवास पर ही अंतिम सांस ली
तेरा क्या होगा कालिया