व्हीआईएसएम काॅलेज की फ्रेषर्स पार्टी में जमकर हुई मस्ती, खूब मचाया धमाल व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ के सभागार में आज उत्सव का माहौल था। तेज चमकती डिस्को लाईट, वेस्टन संगीत की धुने और उस पर परफोर्म करते उत्साहित छात्र-छात्राऐं। अवसर था ‘‘मिक्सपाॅ 2019’’ महाविद्यालय के नवीन सत्र में प्रवेश लिये छात्र-छात्राओं की इंट्रोडक्शन पार्टी का। जिसे आयोजित कर रहें थें उनके सीनीयर साथी। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ। पार्टी की धमाकेदार शुरूआत व्हीआईएसएम बैन्ड द्वारा ‘‘देवा श्री गणेशा’’ राॅक परर्फोरमेंस से हुई। सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद कुमारी वर्षा की ‘‘सुन साथिया’’ गाने पर सोलो डांस की प्रस्तुती से सारा सभागार झूम उठा। फिर सुभांगी और अभिषेक ने अपने मनमोहक गाने से समा बांध दिया। निरन्तर रंगारंग प्रस्तुतीयो के बाद शिवानी, पवन, मनीषा, राॅकी एवं दीपक ने नए-नए फिल्मी गीतो पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी की वाहवाही लूटी जिसमंे ‘‘डोला रे डोला’’, ‘‘ब्लू आईस हिपनोटाईस’’, ‘‘मैं देखु तेरी फोटो’’ जैसे गाने मौजूद रहें। इसके पश्चात् एक बार फिर आदित्य एण्ड अभिषेक ग्रुप फनी ड्रामा के साथ स्टेज पर था उनके ड्रामें ने उपस्थित दर्शको को खूव ठहाके लगवाऐं। अंत में रेम्प वाॅक कार्यक्रम हुआ जिसमंे फिल्मी गीतो पर छात्र-छात्राओं ने रेम्प वाॅक की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने सभी नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थें। इस साल की मिस फ्रेशर राजनंदनी सिंह बीएससी नर्सिंग व मिस्टर फ्रेशर विनय शर्मा बी.फार्मा. रहें। सभी प्रतिभागियो को महाविद्यालय द्वारा गिफ्टस प्रदान किये गए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य व स्टाॅफ उपस्थित रहें।


Popular posts
अमेरिका / राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार
कोरोना से बेखौफ बेलारूस / राष्ट्रपति लुकाशेंको की अजीबोगरीब सलाह- हमें वायरस से कोई खतरा नहीं, देश के लोग वोदका पिएं और सॉना बाथ लें
मप्र / इंसानों से दाेस्ती करने वाले बाघ-बाघिन को सजा मिली, 21 दिन की कैद काटेंगे
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, रहने के लिए जगह दी
हरियाली में हेराफेरी / दैनिक भास्कर की खबर पर एनजीटी ने लिया संज्ञान...टीटी नगर में स्मार्ट सिटी के नए काम पर रोक