ग्वालियर 29 सितंबर। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। हमारे बीच कई बेटियाँ होनी चाहिए, जिन्होंने अपनी दृढ़ता, परिश्रम और प्रतिभा के माध्यम से अपने परिवार, समाज और देश में गौरव बढ़ाया है। हम भारत की लक्ष्मी का प्रचार करें। भारत की लक्ष्मी को प्रोत्साहित करते हुए देश और उसके नागरिकों के लिए समृद्धि के मार्ग मजबूत करें। उक्त बात सोमवार को ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने स्कूल संचालिका एवं महिला मोर्चा की महामंत्री रेशू राजावत द्वारा श्री शरदा विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने पॉलिथीन में सामान लाने के बजाय घर से बने हुए कपड़ों के थैले में सामान लाने का विशेष आग्रह किया। स्वच्छता एवं पर्यावरण का ध्यान रखते हुए भी बच्चों को चॉकलेट, चिप्स के रैपर जगह-जगह नहीं डालने की शिक्षा दी।
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई की कि ग्वालियर को प्लास्टिक मुक्त बनाकर बेजुबान जानवरों की रक्षा कर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के सम्मान में कन्या पूजन कर किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सैनिक एवं समाजसेवी चंद्रवीर सिंह चैहान ने एवं आभार क्षेत्रीय पार्षद बलबीर सिंह तोमर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कमल मखीजानी, प्रदेश मंत्री सुमन शर्मा, जिला मंत्री गीता भदौरिया, मंडल अध्यक्ष श्रीमती पदमा शर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
ग्वालियर सांसद ने श्री शारदा विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों एवं षिक्षकों को प्लास्टिक मुक्त ग्वालियर करने हेतु दिलाई शपथ हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिएः शेजवलकर